मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार, पर्यावरण संरक्षण के लिए सौर ऊर्जा को वृहद स्तर पर प्रोत्साहित कर रही है। वे आज देहरादून स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट में जलवायु परिवर्तन एवं नवीकरणीय ऊर्जा- चुनौतियाँ और समाधान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार, राज्य में “नई सौर ऊर्जा नीति” लागू करने के साथ ही वर्ष 2027 तक 1 हजार 400 मेगावाट सोलर क्षमता पाने की दिशा में काम कर रही है।