अगस्त 9, 2024 8:40 अपराह्न

printer

प्रदेश सरकार ने सभी कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, मॉल और सिनेमा घरों सहित सभी सार्वजनिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट के निर्देश दिए

दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में संचालित सभी कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल और सिनेमा घरों सहित सभी सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश नगर निगमों के आयुक्त और सभी मुख्य नगर पालिका के अधिकारियों को जारी किए गए हैं। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा ऑडिट समिति बनाने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार ने ऑडिट की प्रक्रिया एक महीने में पूरा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
इस बीच, राज्य सरकार ने राज्य कर विभाग के अंतर्गत बिलासपुर संभाग में पदस्थ संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी को उनके खिलाफ कुछ कोचिंग व्यवसासियों द्वारा की गई शिकायतों के बाद निलंबित कर दिया है। वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी ने अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला