प्रदेश सरकार ने महापौर वेतन 4 हजार 400 रुपए बढ़ा दी। अब उनको 22 हजार की जगह 26 हजार,400 रुपए महीना मिलेगा। इसके अलावा, उपाध्यक्ष, पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद सहित नगरीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय में भी 20 फीसदी इजाफा किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में देवी अहिल्या बाई होलकर नगरीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में वेतन बढाने की घोषणा की । इसमें प्रदेशभर के नगरीय निकायों से तीन हजार से ज्यादा जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा काम करने वाले नगर निगम को 5 करोड़ और नगर पालिका को 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।