प्रदेश सरकार ने किसानों को समय पर उर्वरक, बीज और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उत्तराखंड औद्यानिक परिषद की 8वीं सामान्य सभा की बैठक में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रप्रयाग को जैविक जिला घोषित किए जाने के बाद वहां जैविक खेती को और बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया।
इस दौरान कृषि मंत्री ने राज्य में कीवी, बड़ी इलायची और परिसीमन फल की खेती को बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रयास करने को कहा। साथ ही टिहरी जिले के थत्युड़ क्षेत्र में किसानों की उपज के लिए एक छोटी मंडी बनाने के निर्देश दिए।