प्रदेश सरकार ने कांवड़ मेले के दौरान यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही खाद्य लाइसेंस और रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार में कांवड़ मेले की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रोन और एआई तकनीक की मदद से यातायात व्यवस्था को बेहरत बनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी क्षेत्रों में यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाइड जोन क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा। मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा के दौरान भ्रामक खबरें फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखने के निर्देश दिए।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सिर्फ यात्रा की सफलता ही नहीं बल्कि हरिद्वार जैसी पवित्र नगरी की गरिमा और स्वच्छता को बनाए रखना भी है। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं और यात्रियों से घाटों को साफ-सुथरा रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। श्री धामी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया।