मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 17, 2024 3:19 अपराह्न

printer

प्रदेश सरकार ने कहा- उत्तराखंड सतत विकास लक्ष्यों- एसडीजी सूचकांक में अपना पहला स्थान बरकरार रखने के लिए और अच्छा प्रदर्शन करेगा

प्रदेश सरकार ने कहा- उत्तराखंड सतत विकास लक्ष्यों- एसडीजी सूचकांक में अपना पहला स्थान बरकरार रखने के लिए और अच्छा प्रदर्शन करेगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून में विभागों की समीक्षा बैठक में सामान्य प्रदर्शन करने वाले विभागों के बेहतर प्रदर्शन के लिए 15 दिन के भीतर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही महिलाओं व बच्चों में कुपोषण दूर करने के लक्ष्य में सुधार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से दालों की आपूर्ति की कार्य योजना बनाने को कहा। मुख्य सचिव ने आंगबाड़ियों में ही दिव्यांग बच्चों की पहचान करते हुए भविष्य में उनकी सुविधा अनुसार विशेष शिक्षा के प्रबन्ध करने पर जोर दिया। उन्होंने राज्य में वर्कफोर्स में लैगिंक समानता के लक्ष्य को प्राप्त करने और महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी बढ़ाने की दिशा में उद्यम नीति में आवश्यक सुधार करने की बात कही।