मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 3, 2024 8:43 अपराह्न

printer

प्रदेश सरकार ने अगले 3 वर्षों में 25 लाख घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का लक्ष्य रखा

प्रदेश सरकार ने अगले तीन वर्शो में पच्चीस लाख घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का लक्ष्य रखा है, अब तक 48 हजार से अधिक घरों में सोलर पैनल लगाये जा चुके हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत तक और तीस हजार घरों को भी सौर ऊर्जा का लाभ मिल जायेगा। इसी प्रकार पीएम कुसुम योजना के तहत 2027 तक दो हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, जिससे किसानों को उनकी बंजर जमीन पर सोलर पैनल लगाने के साथ ही अतिरिक्त आय का स्रोत भी प्राप्त हो सकेगा। प्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा और बायो एनर्जी पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए कई महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किये हैं। इसका उद्देश्य प्रदेश में बिजली की मांग को शत-प्रतिशत पूरा करने के साथ ही राज्य को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक मजबूत आधार तैयार करना भी है।