मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2024 8:46 अपराह्न

printer

प्रदेश सरकार नगर निगम वाले सभी महानगरों में मलिन बस्तियों का करेगी कायाकल्प

प्रदेश सरकार नगर निगम वाले सभी महानगरों में मलिन बस्तियों का कायाकल्प करेगी। हर नगर निगम में एक-एक मलिन बस्ती को चिन्हित कर बहुमंजिला भवन बनाए जाएंगे। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में इसे लेकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मलिन बस्तियों के पुनरोद्धार के लिए नियोजित प्रयास किया जाना अपेक्षित है। प्रत्येक नगर निगम में एक-एक मलिन बस्ती को चिन्हित कर वहां बहुमंजिला आवासीय परिसर के विकास की योजना तैयार करें। इस आवासीय परिसर के समीप स्कूल, मार्केट, पार्क जैसे बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। श्री योगी ने कहा कि यहां जो बाजार विकसित करें उसको इसी मलिन बस्ती के परिवार को आवंटित करें। जो पार्क बनाएं, उसके संचालन की जिम्मेदारी भी इन्हें ही दी जाए। इस प्रकार चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में मलिन बस्तियों का पुनरोद्धार हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसे सुनिश्चित करना ही होगा कि वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों, सड़क के किनारे नहीं। उन्होंने पटरी कारोबारियों को एक जगह नियोजित करने और अवैध टैक्सी स्टैंडों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के प्रयास के अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। अपराध नियंत्रण में यह उपयोगी साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को और विस्तार दिए जाने की आवश्यकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला