प्रदेश सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग के माध्यम से पेयजल, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और सीवरेज योजनाओं के लिए अरबों रुपये का प्रावधान कर रही है। जल जीवन मिशन के तहत जिला हमीरपुर के लिए 66 पेयजल योजनाएं मंजूर की गई थीं, जिनमें से 23 योजनाएं पूरी कर ली गई हैं और 43 योजनाओं के कार्य तेजी से पूर्ण करवाए जा रहे हैं। नाबार्ड के तहत जिला हमीरपुर को लगभग 144 करोड़ रुपये की 24 पेयजल योजनाएं, 19 सिंचाई योजनाएं और 5 बाढ़ नियंत्रण योजनाएं मंजूर की गई हैं, जिनमें से 102 करोड़ रुपये की राशि खर्च भी की जा चुकी है। ए.डी.बी. की मदद से जिला की 4 पेयजल योजनाओं के लिए 72 करोड़ 76 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। विशेष सहायता योजना के तहत जिला हमीरपुर के लिए कुल 309 करोड़ रुपये की 6 योजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 5:00 अपराह्न
प्रदेश सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग के माध्यम से पेयजल, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण के लिए कर रही है अरबों रुपये का प्रावधान