मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 9, 2024 9:25 अपराह्न

printer

प्रदेश सरकार तेरह से पन्द्रह अगस्त तक आयोजित कर रही ‘हर घर तिरंगा अभियान’

प्रदेश सरकार तेरह से पन्द्रह अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आयोजन कर रही है। सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पांच से दस प्रतिशत अधिक तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वयंसहायता समूह की महिलाओं को तिरंगा बनाने का काम सौंपा गया है। विभिन्न सामाजिक संगठन भी तिरंगा का वितरण करा रहे हैं।

उधर, प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूल-काॅलेजों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्लोगन, पेंटिंग और वाद-विवाद सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।