प्रदेश सरकार के मिशन रोजगार के तहत आज मैनपुरी वाराणसी और रामपुर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन हुआ। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मैनपुरी में रोजगार मेले का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार एक खास वर्ग को नौकरी मिलती थी जबकि आज बिना भेदभाव के सभी को रोजगार हासिल करने का अवसर मिल रहा है। इसके लिए सरकार जनपदों में रोजगार मेले का आयोजन कर रही है। मैनपुरी के रोजगार मेले में 50 बड़ी कंपनियों ने स्टॉल लगाया, वहीं वाराणसी रोजगार मेले में 12 बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियां ने प्रतिभाग किया।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वाराणसी के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में 78 युवाओं को मेले में रोजगार प्राप्त हुआ। उधर, रामपुर में आयोजित रोजगार में 46 अभ्यर्थी चयनित हुए।