मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 7:44 अपराह्न

printer

प्रदेश सरकार के निर्देश पर मिर्जापुर में जनजातीय संग्रहालय का निर्माण कराया जायेगा

प्रदेश सरकार के निर्देश पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, शोध और प्रशिक्षण संस्थान की ओर से मिर्जापुर में जनजातीय संग्रहालय का निर्माण कराया जायेगा। संग्रहालय के लिए जिला प्रशासन ने भूमि का चयन भी कर लिया गया है। समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने बताया कि प्रदेश में अभी 15 जनजातियां निवास कर रही हैं।

 

इनकी विरासत को सहेजते हुए इसे आम लोगों तक पहुंचाने के लिए संग्रहालय का निर्माण होगा। संग्रहालय में जनजातीय समुदाय से जुड़े खानपान को बढ़ावा देने के लिए फ़ूड कोर्ट का भी निर्माण कराया जायेगा। यहां पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री होगी और इससे समुदाय को आर्थिक स्वावलंबन भी प्राप्त होगा।

 

जनजातीय समुदाय के परंपरागत वाद्ययंत्र और क्रीड़ा उपकरण भी संग्रहालय में देखने को मिलेंगे। संग्रहालय आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा, जिससे पर्यटक जनजातीय शैली से रूबरू हो सकेंगे।