मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 8, 2024 5:14 अपराह्न

printer

प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को पंचायत स्तर तक पंहुचाना आवश्यक: कैप्टन रणजीत सिंह

प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को पंचायत स्तर तक पंहुचाना आवश्यक है जिससे जन- मानस को जहां सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी मिलती है वहीं योजनाओं को लाभ सही जानकारी से हर जन को मिल सकता है। यह जानकारी सुजानपुर टीहरा के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा हमीरपुर के बचत भवन में प्रदेश को पूर्ण हरित राज्य के रूप में स्थापित करने की ओर बढ़ते कदम शीर्षक से आयोजित एक कार्यशाला के दौरान अपना व्यक्तव्य प्रदान करते हुए दी। इस अवसर पर अपने मुख्य अभिभाषण में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक श्री संदीप कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गैर-परम्परागत स्त्रोतों का दोहन प्रदेश को पूर्ण हरित राज्य स्थापित करने की ओर महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा, बायोगैस, हाईड्रोजन से ऊर्जा दोहन की ओर बढ़ रहा है।

 

उन्होंने उपस्थित जन-मानस से विशेषकर सरकार द्वारा चलाई जा रही सौर ऊर्जा दोहन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को योजनाओं की जानकारी आम जन-मानस को प्रभावी रूप से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में जहां व्यक्तिगत लाभ, रोजगार के साधन निहित है वहीं स्थानीय शहरी व ग्रामीण निकाय भी लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने रूफटॉप सौर ऊर्जा संयन्त्रों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा प्रदेश को हरित राज्य के रूप में स्थापित करने के कदमों की विस्तृत जानकारी दी। बोर्ड के मुख्य अभियन्ता सिस्टम प्लानिंग ई0 लुकेश ठाकुर ने प्रदेश में चलाई जा रही सौर ऊर्जा से सम्बन्धित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। धन्यवाद प्रस्ताव मुख्य अभियन्ता परिचालन हमीरपुर जोन के ई0 पंकज शर्मा ने किया। कार्यशाला का संचालन बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा0 पुष्पेंदू वर्मा, बोर्ड के मुख्य अभियन्ता इलैक्ट्रिकल सिस्टम ईं0 परवीन धीमान, आम जन-मानस सहित बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला के पश्चात सौर ऊर्जा से सम्बन्धित एक प्रचार रथ को भी प्रबन्ध निदेशक श्री संदीप कुमार सहित अन्य विशेष अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला