अक्टूबर 15, 2024 8:58 अपराह्न

printer

प्रदेश सरकार की ओर से 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती को धूमधाम से मनाने के निर्देश

प्रदेश सरकार की ओर से 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती को धूमधाम से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर सभी ज़िलों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान मंदिरों में श्रीराम चरितमानस पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कीर्तन आदि कराए जाएंगे। साथ ही महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली चित्रकूट में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चित्रकूट के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि लालापुर में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे।

17 अक्टूबर को हम वृहद कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। वाल्मीकि जयंती का आयोजन करेंगे, जिसमें हम सबसे पहले वाल्मीकि रामायण का संगीतमय पाठ करेंगे। 4 घंटे का और उसके बाद हम सं सम्मेलन करेंगे। संत वाल्मीकि के जीवन पर परिचर्चा होगी, उसके बाद हवन पूजन और एक धर्म ध्वज कराया जायेगा, उसका पूजन होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें है लवकुष रतन और राम लीला का पाठ करेंगे।