मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार, उत्तराखण्ड के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार का जनसांख्यिकीय बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री कल देहरादून के परेड मैदान में दशहरा मेले को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि राज्य से लव जिहाद, मजार जिहाद और लैंड जिहाद को पूरी तरह से मिटाया जाएगा।