प्रदेश समेत पूरे देश से आज आधिकारिक रूप से मानसून विदा हो गया। मौसम विभाग ने मानसून की विदाई की घोषणा भी कर दी है।
वहीँ, प्रदेश के बुरहानपुर, धार, खंडवा, मंडला, छिंदवाड़ा और बैतूल को छोड़कर बाकी जिलों से मानसून पहले ही लौट चुका था। लेकिन, बारिश कराने वाले सिस्टम की सक्रियता से प्रदेश में बारिश हो रही है । आज भी इंदौर, उज्जैन समेत 13 जिलों में इसका असर दिखा । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में इंदौर, उज्जैन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और अनूपपुर सहित दर्जन भर जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की सम्भावना व्यक्त की है ।