मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 20, 2024 5:58 अपराह्न

printer

प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आहूत किया जाएगा

प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आहूत किया जाएगा। सत्र में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी मंत्री और विधानसभा सदस्य गैरसैंण पहुंच गए हैं। चमोली से हमारे संवाददाता ने बताया कि 23 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विधानसभा भवन के 100 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू कर दी गई है।

 

सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट के साथ ही कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है। सुरक्षा के मद्देनजर गढ़वाल मंडल के पुलिस महानिरीक्षक करण सिंह नगन्याल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को विधानसभा सत्र के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। गैरसैंण मार्ग के साथ मेहलचौरी में सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

 

विधानसभा के मानसून सत्र की कम अवधि को लेकर कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार ने जनहित के मुद्दों से बचने के लिए सदन की अवधि सीमित की है। काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विधानसभा सत्र के लिए सरकार की तैयारी पूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।