जून 27, 2024 2:19 अपराह्न

printer

प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू

प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू होगा, जो कि 19 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान राज्य सरकार वित्त वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट पेश करेगी। सरकार अपना पहला बजट तीन जुलाई को विधानसभा के पटल पर रखेगी। इससे पहले लोकसभा चुनाव के चलते फरवरी में चार माह का अंतरिम बजट पारित हुआ था।

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सत्र के पहले दिन और दूसरे दिन प्रश्नोत्तर काल के बाद शासकीय कार्य होंगे। जिसमें विधेयक पेश किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चार जुलाई को प्रश्नोत्तर काल के बाद बजट पर चर्चा होगी और बजट पर चर्चा का यह क्रम पांच जुलाई तक चलेगा। विधानसभा के मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 4 हजार 500 सवाल पूछे हैं। 14 दिन तक चलने सत्र में 80 ध्यानाकर्षण के भी मामले शामिल रहेंगे।