प्रदेश में 9 सीटों पर कल होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इंदौर जिले में मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरित की जा रही है। इसमें मतदान केन्द्र का नाम, पता, क्रमांक सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ है। पर्ची नहीं होने लेकिन मतदाता सूची में नाम होने पर 13 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकेगा।
बैतुल सीट की खण्डवा जिले की हरसूद विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलों को सामग्री का वितरण आज सुबह से श्री हुकुमचंद यादव शासकीय नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय नहाल्दा से किया जा रहा है। विधानसभा में कुल 257 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें से 87 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है। विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र में विदिशा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के 48 घंटे पूर्व क्रियान्वित आवश्यक गतिविधियों के संबंध में संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित किए है।
मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में कल 20,लाख 04 हजार 688 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए निर्वाचन सामग्री एवं ईव्हीएम मशीनो के साथ मतदान दल आज अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच जायेगे। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 1680 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिये तैनात किए गए मतदान दलों को ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरित की जा रही है।