प्रदेश में 85 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगों और 40 फीसदी से अधिक की दिव्यांगता वाले वोटर्स के लिये चुनाव आयोग द्वारा घर से मतदान की सुविधा दी जा रही है। इसी क्रम में आज पीलीभीत में पंजीकृत 820 में से 788 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस काम में 21 पोलिंग पार्टियों को लगाया गया था। उधर बुलंदशहर में भी पोलिंग पार्टियों ने घर-घर जाकर इन वोटर्स से मतदान कराया। बुलंदशहर लोकसभा सीट पर कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
Site Admin | अप्रैल 13, 2024 9:55 अपराह्न
प्रदेश में 85 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगों और 40 फीसदी से अधिक की दिव्यांगता वाले वोटर्स को घर से मतदान की सुविधा मिलेगी