निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में कुल 84 लाख 29 हजार 459 मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी है। देहरादून में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2025 को जारी करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि राज्य में 43 लाख 64 हजार 667 पुरुष मतदाता, 40 लाख 64 हजार 488 महिला और 304 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग हर साल 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने का अभियान चलाता है। इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाता है।
Site Admin | जनवरी 6, 2025 6:28 अपराह्न
प्रदेश में 84 लाख 29 हजार 459 मतदाताओं की अंतिम सूची जारी
