छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निर्वाचन अधिकारी सात मई को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग बूथों में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए लगातार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण और अवलोकन कर रहे हैं। राजधानी रायपुर के निजी विद्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्र को व्यवस्थित करने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह ने निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव की थीम ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व‘‘ है। हम सभी को इस चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करना है।
Site Admin | मई 2, 2024 8:48 अपराह्न
प्रदेश में 7 मई को होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन अधिकारी लगातार कर रहे हैं अवलोकन
