प्रदेश में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियों का दौर जारी है। सीहोर जिले में तीनों संसदीय क्षेत्र भोपाल, विदिशा और देवास के निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा व्यापक व्यवस्था कि गई है। तीनों क्षेत्र की गणना शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की देखरेख में सम्पन्न होगी। कटनी मे मतगणना के संबंध मे चारों विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत सभागार कक्ष मे आज आयोजित किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कृषि उपज मंडी पहरुआ परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गई ईवीएम, वीवी पैट मशीनों के स्थल का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नर्मदापुरम सीट के तहत, नरसिंहपुर , रायसेन और नर्मदापुरम जिले की 8 विधानसभाओं की मतगणना जिला मुख्यालयों पर की जाएगी। जिसे लेकर तैयारी की जा रही है। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर किस राउंड में कौन सी ईवीएम की गणना होगी। इसकी सूची लोकसभा क्षेत्र के सभी 12 अभ्यर्थियों को दी गई है। गुना में आज शासकीय पीजी कॉलेज में गणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों एवं माईक्रो आब्जर्वर को मतगणना प्रक्रिया संबंधी द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।
Site Admin | मई 31, 2024 7:56 अपराह्न
प्रदेश में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियों का दौर जारी
