मई 19, 2024 4:09 अपराह्न

printer

प्रदेश में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियों का दौर जारी है

प्रदेश में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियों का दौर जारी है। छिन्दवाड़ा में मतों की गणना शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में होगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे ने बताया कि संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा के सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग कक्षों में की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमशः जुन्नारदेव, चौरई, सौंसर, परासिया व पांढुर्णा के मतगणना कक्ष में 14-14 गणना टेबिल एवं अमरवाड़ा के मतगणना कक्ष में 16 टेबिल तथा छिन्दवाड़ा के मतगणना कक्ष में 15 टेबिल लगाये जायेंगे एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये 1-1 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का टेबिल होगा।इस प्रकार प्रत्येक अभ्यर्थी 7 विधानसभा क्षेत्र के लिये अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं। इसके अलावा डाक मतपत्र गणना के लिये 3 टेबिल रहेंगी।