प्रदेश में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियों का दौर जारी है। ग्वालियर लोकसभा सीट पर में पाँच विधानसभा क्षेत्रों में 21-21 टेबल लगाई जाएगी। तीन विधानसभा क्षेत्रों में 16-16 टेबल पर गिनती होगी। ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती एमएलबी कॉलेज में होगी। मतगणना कार्य में सहयोग के लिए जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये 3-3 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस प्रकार जिले में कुल 18 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए है।
Site Admin | मई 17, 2024 3:08 अपराह्न
प्रदेश में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां जारी
