मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 12, 2024 10:27 पूर्वाह्न

printer

प्रदेश में 3 दिन से कड़ाके की ठंड, प्रदेश के 33 जिलों में शीतलहर जारी

प्रदेश में 3 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज भी प्रदेश के 33 जिलों में शीतलहर  चलेंगी। इनमें से भोपाल, इंदौर समेत 21 जिलों में कोल्ड डे रहेगा। बढ़ती ठंड के चलते भोपाल और इंदौर में स्कूलों का समय बदल दिया गया है।

मौसम विभाग ने इंदौर और राजगढ़ में कोल्ड डे और कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल, विदिशा सहित अन्य जिलों में कोल्ड डे रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में बर्फबारी होने से सर्द हवाएं प्रदेश में आ रही हैं। इस वजह से ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पचमढ़ी में पारा रिकॉर्ड 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। भोपाल में 6.9 डिग्री, इंदौर में 8.6 डिग्री, ग्वालियर में 6 डिग्री, और जबलपुर में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ठंड के चलते भोपाल, इंदौर, देवास, रीवा और बैतूल में स्कूलों की टाइमिंग एक घंटे बढ़ा दी गई है। स्कूल अब सुबह 9 बजे से लगेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला