प्रदेश में 29 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 52 जिला मुख्यालयों पर कल सुबह 8.00 बजे से होगी, जबकि 29 रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय में पोस्टल बैलेट की गिनती भी सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके बाद यहां आधा घंटे बाद सुबह 8:30 बजे से ईव्हीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। प्रदेश में चार चरणों में कुल 66 दशमलव 8-7 मतदान हुआ था।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि मतगणना के लिए सभी इंतजाम किए जा चुके हैं। सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गये हैं। तेज गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर ठंडा पानी, एसी, कूलर, पंखे, मेडिकल किट, एम्बुलेंस, अस्थाई अस्पताल, अग्नि शमन यंत्र, फायर ब्रिगेड सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।
मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 18 और एसएएफ की 45 कंपनियां लगी हैं। साथ ही जिला पुलिस बल के 10 हजार से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किये गये हैं। आयोग द्वारा 29 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 116 प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जो जिलों में पहुंच चुके हैं।