जुलाई 16, 2024 8:18 अपराह्न

printer

प्रदेश में 21 वीं पशुगणना सितंबर में शुरू होगी

प्रदेश में 21 वीं पशुगणना सितंबर में शुरू होगी। इसके लिये आज पशुपालन और डेयरी विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के जिला नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पशुगणना के बाद मिले आंकड़ों से भविश्य की योजनाएं बनाने और पशुपालन के क्षेत्र में रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश का सर्वाधिक पशुधन है।