मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 4:21 अपराह्न

printer

प्रदेश में 2022 से मार्च 2024 तक कुल 12767 अपीलों की सुनवाई की गईः मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा

मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के समक्ष सूचना आयोग के क्रियाकलापों व गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 से मार्च 2024 तक आयोग की ओर से कुल 12 हजार सात सौ सड़सठ अपीलों की सुनवाई की गई है, इसमें से 7 हजार नौ सौ आठ अपीलों को निस्तारित किया गया है। मुख्य सूचना आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में आयोग की ओर से एस.एम.एस व ईमेल के माध्यम से प्राप्त होने वाली अपीलों व शिकायतों का निस्तारण एनआईसी द्वारा तैयार किए गए पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। इसका प्रबंधन आयोग की ओर से ही किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम का उद्देश्य लोक प्रशासन को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और राजकीय अधिकारियों को उत्तरदायित्वपूर्ण बनाना है। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से सुनवाई के लिए लंबित अपीलों की संख्या में गिरावट आई है, जो बेहद सराहनीय है।