जून 12, 2024 9:20 अपराह्न

printer

प्रदेश में 15 जून से 21 जून तक हर जनपद में योग सप्ताह का आयोजन किया जायेगा

प्रदेश में 15 जून से 21 जून तक हर जनपद में योग सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में आज लखनऊ में बैठक को संबोधित करते हुए
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यह निर्देश दिया है। श्री मिश्र ने कहा कि जनमानस को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से योग सप्ताह का आयोजन सभी जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त तहसीलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में भी किया जाये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यक्रमों के आयोजन में पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही कार्यक्रम से पहले सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में योग ब्रेक प्रोटोकॉल का अभ्यास किया जाये। साथ ही योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।