प्रदेश में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। शाम पांच बजे के बाद राजनीतिक दल और प्रत्याशी रैलियां और जनसभाएं नहीं कर पाएंगे हालांकि डोर टू डोर प्रचार जारी रहेगा। तीन विधानसभा क्षेत्रों नालागढ़, हमीरपुर और देहरा में होने वाले उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा है कि इन क्षेत्रों में चुनाव के लिए 3 सौ 15 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदाता सूचियों के तहत उपचुनाव क्षेत्रों में कुल 2 लाख 59 हजार 3 सौ 40 मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के मद्देनज़र उपचुनाव के दौरान 10 जुलाई को एग्ज़िट पोल के आयोजन, प्रकाशन और प्रसारण पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान किसी भी चुनाव संबंधी सामग्री, ओपिनियन पोल के परिणाम और अन्य किसी भी प्रकार के सर्वेक्षण के प्रसार पर भी प्रतिबंध रहेगा।