मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 22, 2024 2:25 अपराह्न

printer

प्रदेश में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया

उत्तराखंड में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया गया। इसमें बच्चों और बुजुर्गों समेत सभी वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। देहरादून के राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ योग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कुमार ने कहा कि योग हमेशा से हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने संस्थान के आदर्श विद्यालय में कक्षा 11वीं और 12वीं के दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि यह देश का पहला संस्थान है जहां कक्षा 11वीं और 12वीं में दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय पढ़ाया जाएगा, जिससे अब दृष्टिबाधित छात्र-छात्राएं भी विज्ञान विषय से जुड़े व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का हिस्सा बन पाएंगे।