अगस्त 1, 2024 7:47 अपराह्न

printer

प्रदेश में हो रहा पूंजीगत व्यय इस बात को दर्शाता है कि बजट का पैसा बड़े निर्माण में लग रहा है: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में हो रहा पूंजीगत व्यय इस बात को दर्शाता है कि बजट का पैसा बड़े निर्माण में लग रहा है। मुख्यमंत्री विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर सदन को संबोधित कर रहे थें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश अपनी ज्यादातर आवष्यकताओं की पूर्ति खुद करने में सक्षम हो चुका है। श्री योगी ने कहा कि आज प्रदेश की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से ज्यादा बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने बुनियादी ढ़ांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश और रोजगार सहित अनेक क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी सदन को दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार बहुत जल्दी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को क्रियाशील करने और महाकुम्भ से पहले गंगा एक्सप्रेस-वे के मेन कैरिज-वे का निर्माण पूरा कराने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।