आगामी 16 जुलाई से शुरू हो रहे हरेला के दौरान राज्य में पचास लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हरेला के शुरूआती तीन दिनों में 25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। हरेला के दौरान पौधरोपण के संबंध में मुख्यमंत्री ने आवश्यक निर्देश दिए थे, जिनके क्रम में प्रमुख सचिव, वन, आर.के. सुधांशु ने आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। हरेला के दौरान लगाए जाने वाले पौधों में पचास प्रतिशत पौधे फलदार प्रजाति के होंगे।
Site Admin | जून 27, 2024 5:16 अपराह्न
प्रदेश में हरेला के दौरान पचास लाख पौधे लगाए जाएंगे,पौधरोपण के संबंध में मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश
