मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 30, 2024 5:09 अपराह्न

printer

प्रदेश में स्वीप कार्यक्रम द्वारा मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

प्रदेश में लोकसभा चुनाव व 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुल्लू जिला में निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत पीपल जातर मेले में स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने मतदान को लेकर युवाओं को जागरूक किया। वहीं शिमला में स्वीप गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान अध्यापकों व विद्यार्थियों को मताधिकार के बारे में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान करने की सुविधा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इधर लाहौल स्पीति ज़िले में भी विपरित परिस्थितियों व बर्फबारी के बीच स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार ने युवा मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की गई। उन्होंने सभी युवाओं से 4 मई तक मतदाता पंजीकरण करने का आहवान भी किया। उधर चंबा मुख्यालय में साईकल रैली का आयोजन किया गया। जिसके जरिये मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी तरह प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार निर्वाचन विभाग द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।