केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश में राज्य स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र- एस.एच.एस.आर.सी. का गठन किया गया है, जो राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार, पारदर्शिता, गुणवत्ता सुधार और वितरण प्रणाली को मजबूत करेगा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि एस.एच.एस.आर.सी. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमता बढ़ाने के साथ ही प्रशिक्षण, कौशल विकास, रिपोर्टिंग और फीडबैक प्रणाली को भी विकसित करेगा।
उन्होंने बताया कि संक्रमण की रोकथाम और सुरक्षा के लिये एस.एच.एस.आर.सी. समय-समय पर प्रोटोकॉल तैयार करेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। डॉ. रावत ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने सहित टी.बी उन्मूलन जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सहित अनुसंधान व नवीन प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल में एस.एच.एस.आर.सी. महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
इसके लिये चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उच्चाधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर एस.एच.एस.आर.सी. के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये गये हैं।