प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी है। जिला चिकित्सालय खंडवा में आज रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नर्सिंग स्टॉफ एवं छात्राओं ने रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में जनजागरुकता रैली निकालकर जनसमुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। मंदसौर जिले के सभी ग्रामों में जनभागीदारी से साफ-सफाई साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। राजगढ़ जिले में भी समस्त पंचायतों में श्रमदान कर पंचायत कार्यालयों में सफाई की गई।
साथ ही स्कूलों में स्वच्छता के प्रतिजागरुकता के लिए रैलीयां निकाली जा रही है।