मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 15, 2023 8:16 अपराह्न

printer

प्रदेश में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान, अंगदान और नेत्रदान के लिये जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा

17 सितंबर से आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान प्रदेश में आयुष्मान भव अभियान के तहत रक्तदान पंजीकरण, अंगदान, नेत्रदान और देहदान के लिये जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत तीन महीने के दौरान रक्तदान के लिए दो लाख लोगों का पंजीकरण कराने और अंगदान और देहदान के लिए 10 हजार लोगों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है। देहरादून में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जांएगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान प्रत्येक विधानसभा के अंतर्गत दस रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। डॉ रावत ने कहा कि अंगदान और देहदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये जल्द ही प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में दधीचि दीवार की स्थापना की जायेगी, जिस पर अंग और देह दानियों के नाम अंकित किए जाएंगे।