मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 3:10 अपराह्न

printer

प्रदेश में ‘सी-विजिल एप’ पर प्राप्त हो रही हैं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि नागरिकों से “सी-विजिल एप“ पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के लिए 16 मार्च से आदर्ष आचार संहिता के प्रभावषील होने से 2 मई तक सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 4 हजार 292 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है। मुख्य रूप से ग्वालियर में 513, सागर में 327 शिकायतें मिली हैं। श्री राजन ने प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि वे निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे “सी-विजिल एप“ के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “सी-विजिल एप“ डाउनलोड करना होगा। नागरिक को आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो “सी-विजिल एप“ पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला