प्रदेश में सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश भोपाल, विदिशा, रायसेन सहित कई जिलों में बारिश थोड़ी कम हुई है। वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवात की वजह से बने सिस्टम का असर आज राज्य के दक्षिण हिस्से में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग भोपाल ने इंदौर, देवास, खंडवा, छिंदवाड़ा समेत 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। इससे पहले कल जबलपुर, नौगांव और खरगोन में आधा इंच या इससे अधिक पानी गिर गया। भोपाल, खजुराहो, सागर, सतना, सिवनी, धार, विदिशा में भी बारिश हुई। बारिश के बीच कल कई शहरों में तेज गर्मी का असर भी देखने को मिला। सीधी और नरसिंहपुर में पारा 35 डिग्री या इससे अधिक रहा। ग्वालियर, नर्मदापुरम, खजुराहो, सतना में पारा 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 31.5 डिग्री, इंदौर में 31.2 डिग्री, जबलपुर में 33.2 डिग्री और उज्जैन में तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
Site Admin | जुलाई 14, 2024 8:42 अपराह्न
प्रदेश में सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश भोपाल, विदिशा, रायसेन सहित कई जिलों में बारिश थोड़ी कम हुई है
