मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 14, 2024 8:42 अपराह्न

printer

प्रदेश में सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश भोपाल, विदिशा, रायसेन सहित कई जिलों में बारिश थोड़ी कम हुई है

प्रदेश में सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश भोपाल, विदिशा, रायसेन सहित कई जिलों में बारिश थोड़ी कम हुई है। वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवात की वजह से बने सिस्टम का असर आज राज्य के दक्षिण हिस्से में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग भोपाल ने इंदौर, देवास, खंडवा, छिंदवाड़ा समेत 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपालग्वालियरजबलपुरउज्जैन समेत कई जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। इससे पहले कल जबलपुरनौगांव और खरगोन में आधा इंच या इससे अधिक पानी गिर गया। भोपालखजुराहोसागरसतनासिवनीधारविदिशा में भी बारिश हुई। बारिश के बीच कल कई शहरों में तेज गर्मी का असर भी देखने को मिला। सीधी और नरसिंहपुर में पारा 35 डिग्री या इससे अधिक रहा। ग्वालियरनर्मदापुरमखजुराहोसतना में पारा 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 31.5 डिग्रीइंदौर में 31.2 डिग्रीजबलपुर में 33.2 डिग्री और उज्जैन में तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा।