प्रदेश में सातवें चरण की तेरह लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गयी। पहले दिन गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जांच की गयी, गोरखपुर लोकसभा सीट से आज जांच के बाद 13 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए, जबकि उन्नीस प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों में त्रुटियां मिलने से उन्हें खारिज कर दिया गया। इसी क्रम में बांसगांव लोकसभा से 8 पर्चे वैध मिले, जबकि तीन को खारिज कर दिया गया।
उधर, महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जाँच के बाद छः नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है। कुल आठ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले हैं। नामांकन वापसी की आखिरी तिथि 17 मई है। इस चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्रों के लिए एक जून को मतदान होगा।