प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पाटलिपुत्र, बक्सर और काराकाट संसदीय क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। श्री मोदी पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बिक्रम में पार्टी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के पक्ष में एक चुनावी सभा करेंगे। प्रधानमंत्री का काराकाट लोकसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा और बक्सर में पार्टी उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आरा और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे। इधर, राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी भोजपुर, नालंदा और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाउदनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।