प्रदेश में समर्थन मूल्य पर सोयाचीन की खरीदी आज से 1400 केन्द्रों पर प्रारंभ हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के पंजीयन की कार्रवाई की गई, जिसमें 3 लाख 44 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया है।
नर्मदापुरम में भी आज से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी शुरू हो गई है। यहां 9 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराए हैं। जिले में 13 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा 6 खरीदी केंद्र सिवनी मालवा तहसील में हैं।