मई 19, 2024 3:03 अपराह्न

printer

प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर 4 जून को मतदान

प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान के बाद अब 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। इंदौर जिले में भी व्यापक स्तर पर मतगणना की तैयारियां की जा रही हैं। 13 मई को मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा के बीच नेहरू स्टेडियम में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि विशेष बल के साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मतगणना हेतु शीघ्र ही रेण्डमाइंजेशन करके कर्मचारियों की सूची बनायी जाएगी और उन्हें मतगणना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उधर गुना  संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गुना और राजगढ़ की चारों विधानसभाओं की मतगणना शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में की जायेगी। संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री ने गुना में बनाये गये स्‍ट्रांग रूम एवं मतगणना स्‍थल का अवलोकन कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था एवं मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया।