प्रदेश में श्रवाणी मेला के आयोजन को लेकर तैयारियां जारी हैं। मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों को लेकर विभिन्न प्रमंडलों के आयुक्त, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकोें के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इधर, राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने विभिन्न स्थानों पर मेलों के आयोजन के लिए 5 करोड़ रूपये से अधिक की राशि जारी की है। विभाग ने कहा है कि जिलों द्वारा अतिरिक्त राशि की मांग आने पर उसे भी पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि श्रावण के महीने की शुरुआत बाईस जुलाई से हो रही है। इस दौरान प्रदेश में बांका, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, बेगूसराय, मधुबनी और जहानाबाद में श्रावणी मेलों का आयोजन किया जाएगा।
Site Admin | जुलाई 5, 2024 4:36 अपराह्न
प्रदेश में श्रवाणी मेला के आयोजन को लेकर तैयारियां जारी
