प्रदेश में शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। गुना जिले में स्वीप गतिविधि अंतर्गत आज नगर परिषद आरोन के श्री दास हनुमान मंदिर चौराहा मुख्य बाजार पर मतदान के लिए शपथ का आयोजन किया गया। सीहोर जिले में आज आष्टा के ग्राम बफापुर में एनआरएलएम के ग्राम संगठन सदस्यों द्वारा शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ ली गई। सोसाइटी समूह की सदस्यों द्वारा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। नर्मदापुरम के शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से रंगोली का निर्माण किया। लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आगरमालवा जिला मुख्यालय के अग्रणी शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कल परीक्षा आरम्भ होने के पूर्व विद्यार्थियों को प्राचार्य ने नैतिक मतदान की शपथ दिलाई। बैतूल जिले में मतदाता जागरूकता के लिये स्वीप कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 7:39 अपराह्न
प्रदेश में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन
