प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। मिर्जापुर में गंगा नदी में नार घाट से फतहा घाट तक ‘‘वोट फॉर बोट’’ नौका रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरदोई में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 1500 से अधिक दो पहिया वाहनों पर सवार करीब 3 हज़ार लोग मतदाता जागरूकता रैली का हिस्सा बने। वहीं हाथरस के विभिन्न विद्यालयों में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया।
वहीं गोरखपुर के चरगांवां विकासखंड में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। औरैया जिले के अछल्दा क्षेत्र में सीओ बिधूना अशोक कुमार के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल ने फ्लैग मार्च कर, लोगों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। पीलीभीत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रितु पूनिया ने बताया कि जनपद में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए विधानसभा वार 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। एक पोलिंग पार्टी के साथ एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी रहेगी। श्रीमती पूनिया ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी के साथ एक माइक्रो प्रेक्षक, कैमरामैन और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे।
वाराणसी में जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेड न्यूज और मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग कमेटी-एमसीएमसी के संबंध में बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमसीएमसी को सोशल मीडिया एक्सपर्ट रखने को आदेश देते हुए कहा कि इ-पेपर, सोशल साइट्स आदि पर बारीकी से नजर रखी जाए।