प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम को लेकर वन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन ने बताया कि प्रदेश में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो चुका है। विभाग की ओर से नवंबर माह से जागरूकता कार्यक्रम किए गये हैं। इसके अलावा वनाग्नि की रोकथाम को लेकर 1 हजार 438 क्रू स्टेशन बनाए गए। साथ ही विभाग में स्टाफ भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से इस वर्ष नया एप भी तैयार किया गया है। इसके जरिए रिस्पॉन्स टाईम को कम करने में मदद मिल रही है।