प्रदेश में लोकसभा चुनाव व 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल सोलन में नुक्कड़-नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। जिला में (स्वीप) के अंतर्गत अनेक पहल की गई हैं, जिनमें यह अभियान भी शामिल है। राजकीय कन्या एवं छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के छात्र-छात्राओं ने इस जागरूकता अभियान में अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं।
वहीं उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चम्बा मुकेश रेपसवाल ने स्वीप कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं से मतदान करने का विशेष आग्रह किया। हमीरपुर के विकास खंड भोरंज में भी महिलाओं के लिए आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरुकता सत्र भी आयोजित किया गया। इस दौरान स्वीप के तहत महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत करवाया तथा उन्हें आगामी एक जून को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई गई। इस बीच कुल्लू में भी मतदाताओं से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र के राष्ट्रीय पर्व 1 जून को मताधिकार का प्रयोग करें।