प्रदेश में लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गयी गयी है जांच में 138 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं जबकि 82 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया है। चौथे चरण में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी कल तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। इस चरण में 13 संसदीय सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। चौथे चरण की 13 सीटें हैं- शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच।
Site Admin | अप्रैल 28, 2024 8:28 अपराह्न
प्रदेश में लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच पूरी हुई